पीएनआर स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें (Check PNR Status Online)

दोस्तों भारत में अगर किसी व्यक्ति को अपने गांव या फिर अन्य शहर किसी काम से जाना होता है तो वो ट्रेन के माध्यम से सफर करता है ट्रेन भारत के लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा साधन है कहीं दूर सफर करने के लिए तो ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की आवश्यकता होती है टिकट बुक करने के बाद हमें यह पता नहीं होता कि ट्रेन का पीएनआर स्टेटस कैसे चेक किया जाता है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऑनलाइन माध्यम से पीएनआर स्टेटस कैसे चेक किया जाता है यह बताने वाले हैं तो जब भी आप ट्रेन की टिकट बुक करते हैं तो आपके पास ट्रेन टिकट के साथ ट्रेन टिकट में पीएनआर नंबर मिलता है जिससे आप ट्रेन और अपनी सीट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बुकिंग के समय pnr-status आपको मिलता है।।

pnr status kaise check karen

ट्रेन में रिजर्वेशन कराते समय एक पीएनआर नंबर मिलता है चाहे वह ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से टिकट खरीदा हो जिस टिकट के अंदर 10 नंबर का पीएनआर नंबर दर्ज होता है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति टिकट की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकता है ट्रेन में सफर करना बहुत ही आरामदायक होता है अगर रिजर्वेशन कराया है तू सफर और भी बहुत ज्यादा आरामदायक बन जाता है कभी-कभी सीट फुल होने के कारण आप वेटिंग लिस्ट में भी टिकट मिल जाता है मान के चलिए आपने ट्रेन टिकट बुक किया और आपको वेटिंग लिस्ट में सीट मिल गई तो आप रोज उसे देखते हैं कि वेटिंग लिस्ट कितना कम हुआ और आपका पीएनआर नंबर में ट्रेन स्टेटस क्या है

पी एन आर स्टेटस क्या होता है

पीएनआर का मतलब होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड यह 10 डिजिट के नंबर का होता है इस दलित के नंबर में आपको पूरी जानकारी छोटी होती है पीएनआर में शुरू की तीन डिजिट आप जिस जगह जा रहे हैं उसके बारे में बताती है एवं पीएनआर नंबर का फुल फॉर्म आप खुद समझ जाएंगे यह कोर्ट किस वजह से तैयार किया जाता है पी एन आर का फुल फॉर्म होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड यात्री का नाम एवं रिकॉर्ड भारत देश में हम आते जाते हैं तो ट्रेन एक सबसे बड़ा साधन होता है इसमें प्रत्येक दिन लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं या ना नंबर कुल 10 अंकों का होता है और यह यूनिकोड होता है जो कि टिकट के ऊपर बाएं कोने पर दिया गया होता है जिसे आप अपने ट्रेन टिकट पर देख सकते हैं

पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करें

पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे हमें यह उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल के जरिए पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करते हैं यह सीख जाएंगे

  • सबसे पहले आपको इंडियन रेल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब 12 की ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद ब्राइटमैन ऊपर क्लिक करके आपको ऑप्शन दिखाई देगा पीएनआर इंक्वायरी करके
  • पीएनआर इंक्वायरी वाले लिंक पर क्लिक करके आपको अपना पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा
  • पीएनआर नंबर दर्ज करने के बाद आपसे कैप्चा कोड पूछा जाएगा जिस कैप्चा कोड को फिल्ड अप करके आप सम्मिट के बटन पर क्लिक कर देंगे
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके ट्रेन का पीएनआर स्टेटस दिखाई देगा

SMS से PNR स्टेटस कैसे पता करें?

SMS से PNR स्टेटस चेक करने के लिए आप निचे दिए गए नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1.  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 54959
  2.  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 139
  3.  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 57886
  4.  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 5676747
PNR Status Codes Detail In Hindi
CNF / Confirmed Confirmed (Coach/Berth number will be available after chart preparation)
RAC Reservation against cancellation
WL Waiting List Number
GNWL General Wait List
RLWL Remote Location Wait List
PQWL Pooled Quota Wait List
Q1 पीएनआर  स्टेटस चेक करने की वेबसाइट क्या है?

Ans: PNR स्टेटस चेक करने की वेबसाइट indianrail.gov.in है।

Q2: PNR का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: PNR का फुल फॉर्म Passenger Name Record है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *